Bulk Crap Uninstaller (संक्षिप्त में BCUninstaller अथवा BCU) यह एक विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए फ्री प्रोग्राम और ओपनसोर्स अनइंस्टॉलर है। इसके द्वारा आप अपने PC से एक साथ, एक से अधिक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स अनइंस्टॉल कर सकते है।
इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते समय आपसे स्टैण्डर्ड इंस्टॉलेशन और पोर्टेबल इंस्टॉलेशन ऑप्शन्स दिए जाते है। आपकी सहूलियत के अनुसार आप दोनों में से एक का चयन कर सकते है। इस एप्लीकेशन को चलाने के लिए .NET framework की जरुरत होती है, अगर आपके PC में .NET framework नहीं है, तो पहले उसे इंस्टॉल किया जाता है।
इस एप्लिकेशन का ग्राफ़िकल यूजर इंटरफेस काफी आसान है, जिससे हमें इसे उपयोग करने में आसानी होती है। सबसे पहली बार इस एप्लीकेशन को लॉन्च करते वक़्त कॉन्फ़िगर होने को समय लेता है। यह एप्लीकेशन आपके PC में मौजूद सभी सॉफ्टवर्स के बारेमे विस्तृत जानकारी देता है। एप्लीकेशन मौजूदा सॉफ्टवर प्रोग्राम का नाम, इंस्टॉलेशन की तारीख, स्टोरेज फोल्डर, पब्लिशर का नाम, प्रोडक्ट कोड, रजिस्ट्री, वर्जन, साइज, ३२ बिट या ६४ बिट सिस्टम टाइप इत्यादी के बारेमे जानकारी देता है। PC में मौजूद सभी सॉफ्टवेयर आपको एप्लीकेशन में अल्फाबेटिकल आर्डर में दिखेंगे। Bulk Crap Uninstaller के बाएं पैनल में सर्च, फ़िल्टरिंग, एडवांस्ड फ़िल्टरिंग और लिस्ट व्यू सेटिंग्स जैसे ऑप्शन्स दिए गए है।
एप्लीकेशन में दिए गए "कलर लेजेंड" इसे और भी खास बनता है, अलग अलग रंगों से (color code) आपको किसी सॉफ्टवेयर की अनइंस्टॉलर फाइल गुम तो नहीं है? अगर मौजूद है तो विंडोज कॉम्पोनेन्ट है या नहीं? क्या इसका वैध प्रमाण पत्र है? आदी जानकारी देता है।
आपको सिर्फ एकही सॉफ्टवेयर प्रोग्राम अपने PC से अनइंस्टॉल करना है तो, सेलेक्ट किये हुए सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के नाम पर राइट क्लिक करके अनइंस्टॉल विकल्प को चुने। यदि आपको एक से अधिक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स को अनइंस्टॉल करने है तो, आप पहले सभी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स को चुन कर अनइंस्टॉल कर सकते है। इसके लिए एप्लीकेशन में स्टैण्डर्ड और अनइंस्टॉल क्वाइट जैसे विकल्प दिए गए है।
एप्लीकेशन अनइंस्टॉलेशन के दौरान प्रोग्रेस बार, प्रोग्राम का नाम, जानकारी प्रदर्शित किये जाती है। BCUninstaller एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स अनइंस्टॉल होने के बाद उससे सम्बंधित अस्थायी फाइल्स, सेटिंग्स, शॉर्टकट इत्यादि को खोजके हटाता है। इस सभी खूबियों के साथ साथ लम्बे समय से चल रहे सिस्टम से क्रेपवेयर, मालवेयर और जंक फाइल्स को हटाने के लिए एक बढ़िया एप्लीकेशन है।