ManyChat आपको marketing, sales और support के लिए Facebook messenger bot बनाने की सुविधा देता है। ख़ास तौर पर यह tool, messenger bot बनाने के लिए तैयार किया गया है। यह एक social media marketing tool है, जिसका उपयोग करके आप नए subscribers या followers को अपने साथ जोड़ सकते है।
Facebook account को ManyChat से connect करने के लिए निचे दिए steps को follow करें:
Step 1: सबसे पहले manychat.com वेबसाइट को अपने web browser में open करें।
Step 2: Get Started Free पर click करें।
Step 3: इस step में आपको I agree के सामने दिए गए checkbox को ☑ करना है, (Terms of Service और Privacy Policy जरूर पढ़े।) और Sign In With Facebook पर click करें।
Step 4: इसके बाद आपको facebook login के लिए पूछा जायेगा। Facebook पर अपने username और password से login करें।
Step 5: OK पर click करें।
Step 6: इस step में आपको Business Information देना है।
What describes your role best? *
☑ Other (Free Input) को सेलेक्ट करें।
(आप अपनी सहूलियत के अनुसार options को select कर सकते है।)
और Write it below मैं आप page के category या niche के अनुसार जानकारी भरें।
अब आपको आपकी कंपनी में कितने लोग काम करते हैं? इसके बारेमे पूछा जायेगा।
How many people work at your company? *
☑ 1 को select करें।
(आप अन्य कोई भी option को select कर सकते है। सिखाने के तौर पर मैंने 1 select किया है।)
इस बार आपको, आपके marketing campaigns के experience के बारेमे पूछा जायेगा।
What describes best your experience with setting up marketing campaigns? *
☑ Beginner: I Am Just Starting को select करें।
और Continue पर click करें।
Step 7: इस step में आपको उस facebook page का चयन करना है, जिसके लिए आप ManyChat का उपयोग करना चाहते है।
आप facebook page के सामने दिए गयी connect button को click करें।
Step 8: Facebook के page को connect करने के बाद, आपको उस page के बारे में कुछ जानकारी पूछी जाएगी। जैसे की –
Will this account be used for an actual business? *
☑ No, this is a technical/testing/demo account को select करें।
Step 9: आपको निचे दिखाए गए screenshot के समान ManyChat का dashboard देखने को मिलेगा।
अब आप Facebook messenger bot बनाने के लिए ManyChat का उपयोग कर सकते है।